MP: सीधी में करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाली फर्म सिर्फ कागजों पर, जब ठिकाने पर पहुंची GST टीम तो उड़े होश
सीधी। जीएसटी की टीम ने कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारकर 5 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. सतना जिले की GST टीम ने यह कार्रवाई की है. राम भजन सिंह ने राम एसोसिएट फर्म का पता सीधी जिले के गोपालदास मार्ग का दिया है. फर्म इसी पते से रजिस्टर्ड है।
जब सतना जीएसटी की टीम गुरुवार को रजिस्टर्ड पते पर पहुंची तो फर्म वहां नहीं मिली. करोड़ों रुपये का कारोबार करने वाली फर्म का उधर अता-पता नहीं था।
जब पते पर पहुंची टीम तो मिला मकान मालिक
उस पते पर मौजूद मकान मालिक से टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यहां तो कोई संस्था नहीं है. इससे जीएसटी टीम को शक हुआ कि राम भजन सिंह ने पांच करोड़ के व्यापार में जमकर बंदरबाट किया है. टीम पूरे मामले में जांच कर रही है।
5 करोड़ के बिल कोयला कारोबारियों को दिए
जीएसटी टीम को पता चला कि राम भजन ने फर्म का पंजीकरण कराकर पांच करोड़ रुपये के बिल कोयला कारोबारियों को दिए हैं. कार्रवाई में एक और खुलासा हुआ कि चोरी का कोयला खरीदकर कारोबारी इसी फर्म से बिल लेकर उसे एक नंबर का बनाते हैं।