भोपाल। राज्य शासन ने पी.एल. मिश्रा मूल पद (प्राचार्य उमावि०) प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीधी को स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से प्राचार्य शास० उमावि० कमांक 1 रीवा जिला रीवा में तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया है।
पवन कुमार सिंह उच्च पद प्रभार सहायक संचालक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुरनैकिन जिला सीधी को स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश होने तक प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीधी का प्रभार सौंपा गया है।
MP : सीधी जिला शिक्षा अधिकारी को हटाया
