MP: एसडीएम ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर की मारपीट:मां को धक्का दिया, ग्रामीणों ने घेरा तो हाथ जोड़कर माफी मांगी

मंडला। मंडला में एक ट्रेनी आईएएस अफसर पर कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने विधायक की मां को धक्का भी दिया। साथ ही भाई की कॉलर पकड़ ली।

इस घटना के बाद गांव के लोग भड़क गए और अधिकारी का विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने सब के सामने इस घटना के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी है।
मामला शनिवार को जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव का है। बिछिया से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया है कि एसडीएम अकिप खान उनके घर में अनधिकृत रूप से घुसे और उनके भाई की जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की।

दरअसल, शनिवार को घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव में कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के भाई राजा पट्टा का ड्राइवर अजीत धुर्वे खेत में उनकी जेसीबी चला रहा था। इस दौरान वहां से सायरन वाली कार लेकर ट्रेनी आईएएस अकिप खान गुजरे। उन्हें देखकर ड्राइवर मौके से भागने लगा। जिसके बाद अधिकारी ने कार से उतरकर उसका पीछा किया।

ड्राइवर अजीत धुर्वे भागकर अपने मालिक के घर में घुसा तो पीछे से खान भी घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया। आरोप है कि उन्होंने ड्राइवर के साथ मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आई विधायक की मां तीतो बाई को भी उन्होंने धक्का दे दिया। वहीं विधायक के भाई राजा पट्टा की कॉलर पकड़ ली।

एसडीएम को मांगनी पड़ी सार्वजनिक माफी
मारपीट की इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने एसडीएम और उनके स्टाफ को घेर लिया। हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को बुलाना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घुघरी थाने की टीआई पूजा बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उनके हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। मामले को शांत करने के लिए एसडीएम खान को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई को लेकर गलतफहमी हो गई थी।

विधायक बोले- मेरी मां और बहू को धक्का दिया
विधायक नारायण सिंह पट्टा ने बताया कि गांव में एक लड़का गोशाला की भराई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहा था। उसी समय एसडीएम अकिप खान पहुंचे, जिनको देखकर वह भागने लगा। वह भागकर हमारे पुराने घर में घुसा। इसके पीछे एसडीएम भी दौड़ते हुए आ गए और घर में घुसकर उस लड़के के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान मेरी वृद्ध मां और बहू को भी धक्का लगा। एक जिम्मेदार अधिकारी को ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि कोई अपराध था तो कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन मारपीट करने का अधिकार किसने दे दिया। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।

Exit mobile version