Vishleshan

MP School Education: भोपाल के चार सहित प्रदेश के चार सौ स्कूल बंद हुए

IMG 20240727 204036

Oplus_131072

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश के साढ़े तीन सौ स्कूल शुक्रवार से बंद हो गए। इनमें एक भी विद्यार्थी नहीं है। यहां पर तैनात शिक्षकों को हटा दिया गया है। इन्हें उन स्कूलों में भेजा जा रहा है जहां विद्यार्थी हैं। प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। एक अप्रेल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के आधार पर इसका निर्णय लिया गया। प्रदेश के 355 स्कूलों में दो माह में एक भी नामांकन नहीं हुआ। कक्षाएं खाली हैं जबकि इनमें शिक्षकों की नियुक्ति हैं। ऐसे में जिला स्तर पर उन स्कूलों में इन्हें शिफ्ट करने प्रक्रिया शुरू हो गई जहां शिक्षकों की जरूरत है।

शिक्षकों को गुरुवार को जिला शिक्षा विभाग बुलाया गया था। उन्हें यहां स्कूलों की सूची दी गई। स्कूल चयन का विकल्प रखा गया था। पहुंचे शिक्षकों को उन स्कूलों में पदस्थ किया जा रहा है जिनका उन्होंने चुनाव किया है। जो नहीं पहुंचे उन्हें विभाग अपने स्तर पर उनकी पदस्थापना करेगा।
स्टूडेंट आए तो फिर होगी शुरुआत
स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के तहत इन स्कूलों को स्थाई तौर पर बंद नहीं किया जा रहा है। अगर बच्चे इनमें दाखिला लेने पहुंचते हैं तो दोबारा शुरू किया जाएगा। शिक्षकों को रखा जाएगा।

Exit mobile version