भोपाल। मैं बेहद दुखी हूं। विधायक ने मेरे चरित्र पर उंगली उठाई है। मेरे बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की बात कही। वे खुद अपना डीएनए टेस्ट कराएं, किसकी औलाद हैंये कहना है भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा का। वे शिवपुरी के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बयान पर जवाब दे रही थीं।
उमा शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘विधायक प्रीतम लोधी को कोर्ट तक घसीटूंगी। मानहानि का केस करूंगी, छोड़ूंगी नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘प्रीतम लोधी जनता के प्रतिनिधि हैं, इतनी गंदी बात कह रहे हैं, कितनी मां-बहनों ने इन्हें वोट दिया, इन्हें गंदी बात करने में शर्म नहीं आती।’
विधायक प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा था-हाल ही में जब्त हुआ ‘कुबेर का खजाना’ पूर्व विधायक से जुड़ा हो सकता है। सौरभ शर्मा उनके दत्तक पुत्र हैं। इसकी डीएनए जांच करा ली जाए।
कहां हैं लाड़ली बहना-लाड़ली बहना करने वाले लोग
उमा ने कहा, ‘सौरभ का मुद्दा अलग है। मेरे कैरेक्टर से इसका क्या लेना देना? प्रीतम लोधी की राजनीति घटिया स्तर तक जा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी वाले लाड़ली बहना-लाड़ली बहना करते हैं, कहां हैं वे सारे लोग? मैं क्या किसी की बहन-बेटी नहीं हूं? मेरे साथ जिस आदमी पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें जानती तक नहीं। एक मुद्दा था, इसे आप घर तक घसीट रहे हो, इतनी गंदी राजनीति।’
लोग किसी भी स्तर पर जा सकते हैं, इसीलिए बेटे की सुरक्षा मांगी
उमा ने कहा, ‘मेरे घर के फोन टैप हो रहे हैं। बेटे की सुरक्षा के लिए डरी हुई हूं। हाईप्रोफाइल मामला बनाकर सौरभ से जोड़ दिया है। प्रीतम लोधी के बयान से क्या साबित होता है। लोग इतने घटिया स्तर पर जा सकते हैं, तो वे किसी भी स्तर पर जा सकते हैं, इसीलिए मैंने बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है
सौरभ के यहां अब तक 93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल, रोहित तिवारी के ठिकानों पर छापे मारे थे। सोमवार को ईडी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में सौरभ के परिजन और दोस्तों के खातों में 4 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस पाया है। इसके अलावा 23 करोड़ की संपत्ति भी जांच के दायरे में ली है।
भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में की गई जांच में 6 करोड़ रुपए की एफडी की जानकारी भी ईडी के हाथ लगी है। फर्मों और कंपनियों के जरिए किए गए निवेश का खुलासा हुआ है।
ईडी को सौरभ शर्मा के ठिकानों पर पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत की गई जांच के दौरान बैंक खातों और संपत्तियों का ब्यौरा मिला है। इसके एनालिसिस से पता चला है कि सौरभ शर्मा ने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, कंपनियों के नाम पर कई संपत्तियां खरीदी हैं और ये सभी उसके काम में सहयोगी रहे हैं।
भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में 8 परिसरों में की गई तलाशी में 6 करोड़ रुपए से अधिक की एफडी की जानकारी मिली है।
सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम काफी अधिक बैंक बैलेंस पाया गया है। ईडी के अनुसार, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके साथ ही 23 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।