MP Saurabh Sharma case: सौरभ शर्मा के खिलाफ उतरा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन: CM डॉ. मोहन को पत्र लिख की CBI जांच की मांग, कहा- पकड़े गए सिर्फ मोहरे..
भोपाल। मध्य प्रदेश में आरटीओ विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जिसके बाद उसकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। इस बीच इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की है। एसोसियेशन लंबे समय से परिवहन विभाग के चैक पोस्टों पर की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ लड़ाई लड़ रही थी। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांग पर ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने परिवहन चैक पोस्ट खत्म किए थे।: प्रदेश में आरटीओ विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जिसके बाद उसकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। इस बीच इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की है। एसोसियेशन लंबे समय से परिवहन विभाग के चैक पोस्टों पर की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ लड़ाई लड़ रही थी। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांग पर ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने परिवहन चैक पोस्ट खत्म किए थे।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा- RTO में भ्रष्टाचार जारी
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा, “बॉर्डर चेकपोस्ट्स समाप्त होने पर भी RTO में भ्रष्टाचार जारी है। हाल की घटनाएं इस समस्या की गंभीरता को दर्शाती हैं। जांचकर्ताओं ने मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के एक सेवानिवृत्त कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े 7.9 करोड़ रुपए की अपोषित संपत्ति, जिसमें लग्जरी कारें, हीरे के आभूषण और चांदी की छड़ें शामिल हैं, का खुलासा किया। एक अन्य छापे में, आयकर विभाग ने भोपाल के पास एक परित्यक्त वाहन से ₹10 करोड़ नकद और 54 किलोग्राम सोना बरामद किया।”
‘पकड़े गए लोग मात्र छोटे मोहरे’
एसोसिएशन ने आगे कहा कि “लोकायुक्त जांचों ने बार-बार परिवहन विभाग के अधिकारियों की अनुपातहीन संपत्तियों का पर्दाफाश रि प्रणाली में व्याप्त गहराई तक भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। यह प्रकरण तो केवल हिमखंड का ऊपरी हिस्सा है और पकड़े गए लोग मात्र छोटे मोहरे हैं। असली गुनहगारों और मास्टरमाइंड्स की भी पहचान कर उन्हें कानून के कठघरे में लाना आवश्यक है।”