MP: संजय पाठक के करीबी सतीश सरावगी ने डीजीपी को दी शिकायत, प्लांट और गाड़ियां हड़पने का आरोप


भोपाल। पिछले साल तक सतीश सरावगी संजय पाठक के हर गतिविधि में एक तरह से फ्रंटमैन’ की भूमिका में था। 500 करोड़ के हवाला कांड में पूरे आरोप भले ही सतीश सरावगी के माथे पड़ गए हो, परंतु जांच में यह तथ्य भी सामने आ रहे है कि यह पूरा रुपया संजय पाठक का ही है। पाठक की छाया बने सरावगी को लेकर उनके ही अकांउटेंट रहे संजय तिवारी की पत्नी ने भी गंभीर आरोप लगाए थे कि उसके परिवार को धमकियां मिल रही है। संजय तिवारी की पत्नी पुष्पा तिवारी के अनुसार, सतीश सरावगी धमकी देकर कहते है कि संजय पाठक के लिए काम करते है। इनकम टैक्स और पुलिस में गए ते चीटियों की तरह मसल दिए जाओगे। यह धमकी ही साबित कर देती है कि संजय पाठक और सतीश सरावगी कभी साथ-साथ रहे हैं और पाठक के भ्रष्टाचार का फाटक सरावगी से खुलता था। अब सतीश सरावगी ने पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें न केवल संजय पाठक के कारनामों का जिक्र है, अपितु ये भी बताया गया है कि किस तरह पाठक ने सरावगी  का पूरा प्लांट हड़प लिया और गाड़ियां भी खिंचवा लीं।

प्रदेश में सहारा समूह की 310 एकड़ बेशकीमती जमीनों को बाजार मूल्य से बेहद कम दाम में बेचने और निवेशकों को राशि लौटाने में धोखाधड़ी के आरोपों की जांच कर रही आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच आगे बढ़ी है। एजेंसी जमीनों की खरीद-बिक्री के दस्तावेज खंगाल रही है। जांच एजेंसी ने सहारा समूह से रजिस्ट्री की कॉपियां मांगी है। बताया जा रहा है कि समूह को नोटिस भी दिया जाएगा। इस बीच औने-पौने दाम में जमीन खरीदने के आरोपों में घिरे भाजपा विधायक संजय पाठक पर अब उनके करीबी रहे हवाला कांड के मुख्य आरोपी सतीश सरावगी ने गुरुवार को गंभीर आरोप लगाए।

सरावगी ने डीजीपी से विधायक संजय पाठक की शिकायत कर कंपनी हड़पने और झूठे मामले के फंसाने का आरोप लगाया है। सरावगी का आरोप है कि पाठक के दबाव में कटनी एसपी और माधवनगर टीआइ ने मेरे बेटे पर झूठा केस दर्ज किया। इतना ही नहीं, 11 गाड़ियां भी ले लीं। इसकी शिकायत कई बार खितौला पुलिस, एसडीओपी, अनुविभाग सिहोरा, एसपी जबलपुर को शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने जांच और कार्रवाई की मांग की है।

ऐसे गंभीर आरोप

सतीश सरावगी ने शिकायत में कहा है, 5 जून 2024 को व्यापार से जुड़े हिसाब के लिए बेटे पीयूष ने विधायक से समय मांगा। पाठक ने बंगले पर बुलाया, बैठाया फिर दूसरे दिन आने को कहा। इसी बीच रास्ते में माधवनगर पुलिस ने कार रुकवाकर उसे उतारा और विधायक के दबाव में एसपी और टीआइ ने साजिश कर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया।

मेरा प्लांट भी हड़प लिया

सतीश ने डीजीपी से की शिकायत में आरोप लगाया, मैंने पवन जैन से 2 नवंबर 2020 को जैन माइंस एंड मिनरल्स (इंडिया) प्रालि प्लांट लिया। डेढ़ साल बाद विधायक पाठक से पार्टनरशिप की बात हुई तो उन्होंने कहा, सायना स्टील फर्म का व्यापार बड़ा है, फर्म के साथ प्लांट दिखाना जरूरी है। मैंने जैन माइंस के 100% शेयर सायना स्टील के नाम कर दिए। फिर 15 अप्रैल 2024 को मुझे निकालकर प्लांट पर कब्जा कर लिया। जैन माइंस के नए प्रबंधकों ने 11 गाड़ियां भी जब्त कर लीं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles