MP: संघ प्रचारक सुरेश सोनी बोले- ‘शिक्षा के विकास के साथ भ्रष्टाचार, आतंकवाद बढ़ रहा’

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सर कार्यवाह सुरेश सोनी बोले- शिक्षा के विकास के साथ समस्याएं भी बढ़ रही है। दुनिया में सभी देश विकास चाहते हैं। उस विकास की यात्रा पर आगे बढ़ना है तो शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा की पद्धति दुनिया में चल रही है। तुलनात्मक रूप से विकास तो हो रहा है, तो समस्याएं भी बढ़ रही हैं।

भोपाल के रवीन्द्र भवन में शिक्षा भूषण अखिल भारतीय सम्मान समारोह में सीएम डॉ. मोहन यादव, संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश सोनी, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ महाराज मौजूद बतौर अतिथि शामिल हुए। समारोह में प्रो. केके अग्रवाल, प्रो. रामचंद्र आर, प्रो. कुसुमलता केडिया को ‘शिक्षा भूषण’ सम्मान से सम्मानित किया।

सुरेश सोनी ने कहा- शिक्षा का विकास हो रहा है तो साथ-साथ भ्रष्टाचार का भी विकास हो रहा है। शिक्षा के विकास के साथ जीवन मूल्यों का क्षरण हो रहा है। महिलाओं के प्रति व्यवहार, मानवीय संविधान की बात करें तो जो अच्छे संपन्न अमेरिका जैसे देश माने जाते हैं। वहां बच्चे ही एक दूसरे को गोली मार देते हैं। इसलिए सारी दुनिया में यह बात चल रही है कि शिक्षा, साक्षरता बढ़ रही है, सब कुछ हो रहा है लेकिन साथ-साथ आतंकवाद भी बढ़ रहा है। मूल्य क्षरण भी बढ़ रहा है। सामाजिक विखंडन भी बढ़ रहा है, विभिन्न मानव समूहों के बीच में संघर्ष भी बढ़ रहा है। कहीं ना कहीं मौलिक गड़बड़ी है, जब तक हम उसको ध्यान में रखकर कुछ नहीं करेंगे। इसीलिए एक समग्र शिक्षा के चिंतन को लेकर मंथन चल रहा है।

Exit mobile version