MP:  कूनो नेशनल पार्क से फिर आई दुखद खबर, नामीबियाई नर चीता ‘पवन’ की मौत

शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक चीते की मौत की दुखद खबर सामने आई। वन विभाग के हवाले से सूचना मिली कि नामीबियाई नर चीता ‘पवन’ की मौत हो गई है। इससे पहले पांच अगस्त को भी अफ्रीकी चीता ‘गामिनी’ के पांच महीने के शावक की मौत हो गई थी।

कूनो नेशनल पार्क में ‘पवन’ नामक चीता मंगलवार सुबह 10:30 बजे एक उफनती नहर के पास झाड़ियों में बिना किसी हलचल के पाया गया। इस घटना की जानकारी वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और लायन प्रोजेक्ट के निदेशक उत्तम शर्मा के कार्यालय से जारी की गई।

जानकारी के अनुसार चीते के शव को जब बरामद किया गया तो उस समय चीते का सिर पानी के अंदर था। शरीर पर कहीं भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मौत का संभावित कारण डूबना माना जा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी। ‘पवन’ की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में अब 24 चीते बचे हैं, जिनमें 12 वयस्क और 12 शावक शामिल हैं।

कूनो में पोस्टमॉर्टम, जबलपुर भेजा जाएगा सैंपल
चीते पवन की मौत की वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। पोस्टमॉर्टम कूनो नेशनल पार्क के तीन वेटनरी डॉक्टरों की टीम करेगी। इसके बाद जांच के लिए सैंपल को जबलपुर लैब भेजा जाएगा।

पवन काे कई बार किया ट्रेंकुलाइज

कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाया गया ये नर चीता पवन सबसे ज्यादा बाड़े से बाहर रहने वाला चीता था। इसे कई बार ट्रेंकुलाइज करके शिवपुरी और राजस्थान की सीमा से लाया जा चुका है। कूनो में यही खुले जंगल में था, बाकी के सभी 23 शावक और चीते बाड़ों में रह रहे थे।

Exit mobile version