MP: पूर्व सीएस के करीबी राजेश शर्मा के यहां अब तक पांच करोड़ नकदी मिली

भोपाल। पूर्व चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस के करीबी कारोबारी राजेश शर्मा के यहां आयकर की जांच में मिली नगदी अब 5 करोड़ तक पहुंची, ज्वेलरी और अकाउंट का वैल्यूएशन होना बाकी

राजेश शर्मा और उनकी टीम ने होशंगाबाद रोड पर सहारा सिटी में 110 एकड़ जमीन भी खरीद रखी है। इसके दस्तावेज भी आयकर विभाग की टीम को मिले हैं।
इनकम टैक्स जांच में यह भी सामने आया है कि राजेश शर्मा रायपुर के कारोबारी महेंद्र गोयनका के लाइजनर के रूप में काम कर रहा है और उसकी कंपनियों में सहयोगियों के साथ मिलकर 400 करोड रुपए का इन्वेस्ट किया है।

भोपाल के 49 ठिकानों और इंदौर के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद आयकर विभाग की जांच में यह सामने आया है की भोपाल में अलग-अलग स्थान पर राजेश शर्मा द्वारा बेनामी संपत्ति बनाई गई है जिसकी अलग-अलग नाम से इनकम टैक्स को रजिस्ट्रियां मिली है।

इनकम टैक्स की 36 घंटे से चल रही जांच में सभी 51 ठिकानों से अफसरो को करीब 5 करोड कैश मिला हैं

राजेश शर्मा और उसके सहयोगियों के नाम अब तक 25 बैंक लॉकर की जानकारी सामने आ चुकी है जिसमें जमा कैश और ज्वेलरी की जानकारी इनकम टैक्स जुटाने का काम कर रही है

इनकम टैक्स द्वारा अभी ज्वेलरी का फाइनल वैल्यूएशन आना बाकी है छापेमारी के मामले में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी अधिकारी और परिचित आयकर की पड़ताल में आ सकते है।

राजेश शर्मा के तार रायपुर के कारोबारी महेंद्र गोयंका से जुड़े होने का पता चला है इसके बाद भोपाल इंदौर के अलावा राजेश शर्मा एंड टीम के रायपुर, कटनी, जबलपुर में भारी इनवेस्टमेंट के खुलासे हो सकते है

राजेश शर्मा के महेंद्र गोयनका की कंपनियों में 400 करोड रुपए इन्वेस्टमेंट करने के दस्तावेज इनकम टैक्स को अभी तक मिल चुके हैं इन कंपनियों में भारी लेन देन होने के भी सबूत मिले हैं जिसकी जांच इनकम टैक्स कर रहा है।

Exit mobile version