MP: राजोरा होंगे अगले मुख्य सचिव…? वीरा राणा को राज्य निर्वाचन आयोग में अध्यक्ष पद..

भोपाल। खबर आ रही है कि हाईकमान डाक्टर राजेश राजोरा को मुख्य सचिव बनाए जाने पर सहमत हो गया है। हालांकि अभी अधिकृत आदेश जारी नही हुए हैं। कल सेवा निवृत हो रहीं वीरा राणा राज्य निर्वाचन आयोग की अध्यक्ष होंगी, ऐसी जानकारी मिल रही है।

सूत्र बताते हैं कि पीएमओ अनुराग जैन को सीएस बनाने पर जोर दे रहा था, लेकिन सीएम मोहन यादव ने साफ कर दिया कि उनके लिए इस समय राजोरा से बेहतर सीएस कोई नहीं होगा। आज रात को ही खबर आई है कि दिल्ली राजोरा के नाम पर सहमत हो गई है। कल दोपहर तक आदेश जारी हो जाएंगे । यह भी पता चला है कि वीरा राणा को राज्य निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर भी सहमति हो गई है। जब तक आदेश जारी नही होता तब तक असमंजस ही रहेगा।

Exit mobile version