MP: मकर संक्रांति पर कल भाेपाल-इंदौर में छुट्‌टी:सरकारी ऑफिस रहेंगे बंद, स्कूल भी नहीं खुलेंगे

भोपाल। भोपाल में कल, 14 जनवरी को लोकल हॉली-डे रहेगा। मंगलवार को मकर संक्रांति होने पर सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इंदौर में भी मकर संक्रांति पर छुट्‌टी रहेगी। सरकार ने मकर संक्रांति समेत 4 अवकाश घोषित किए हैं।

लोकल अवकाश होने से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा। भोपाल में वल्लभ भवन समेत सभी प्रादेशिक, संभाग और जिला स्तर के ऑफिस भी बंद रहेंगे। वहीं, स्कूलों की भी छुट्‌टी रहेगी। इस दिन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी नहीं हो सकेंगी। परी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस भी बंद रहेंगे। भोपाल में करीब 60 हजार और इंदौर में लगभग 30 हजार सरकारी कर्मचारी हैं।

हेल्थ कमिश्नर ने कहा-कार्यालय समय पर खुलेंगे
मकर संक्रांति पर सरकारी ऑफिसों की छुट्‌टी घोषित होने के बावजूद हेल्थ कमिश्नर तरुण राठी ने ऑफिस खुले रखने को कहा है। जिसमें कहा गया है कि कल का लोकल हॉलीडे होने के उपरांत भी सभी कार्यालय समय पर खुलेंगे। आदेश से अधिकारी-कर्मचारियों में मायूसी छा गई है।

इंदौर में भी स्थानीय अवकाश
इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर जिले स्थानीय अवकाश की सूची जारी की है। इसके तहत कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इंदौर में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मार्च माह में आने वाली होली पर्व पर रंगपंचमी का भी स्थानीय अवकाश रहेगा।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles