MP: अब हमारे गांव भी शहरों की तरह स्वच्छ और सुंदर बनेंगे : गोविंद सिंह राजपूत

“स्वच्छता ही सेवा” अभियाअबन में शामिल हुए मंत्री, ग्राम पंचायतों को प्रदान की कचरा गाड़ी

भोपाल। प्रदेश का हर गांव अब शहरों की तरह स्वच्छ और सुंदर दिखाई देगा। स्वच्छता का यह संदेश घर-घर तक पहुंचना चाहिए। यह सपना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का है जिसको लेकर गांव – गांव में स्वच्छता अभियान के लिए कचरा गाड़ी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में सुरखी विधानसभा क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत को कचरा गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि हमारे गांव भी महानगरों की तरह स्वच्छ और सुंदर बने। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर जिले के राहतगढ़ में आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के दौरान क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कही।
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि शहरों की तरह अब हमारे गांव भी स्वच्छ और सुंदर बनेंगे। हर गांव में कचरा गाड़ी पहुंचेगी । आप सभी को लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है । स्वच्छ गांव, स्वस्थ समाज के आधार हैं, इसलिए हर गांव को स्वच्छ बनाना है । यह कचरा गाड़ी घर-घर पहुंचेगी सभी लोग सिर्फ कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले आसपास कचरा ना फेंके ताकि हमारे गांव भी महानगरों की तरह सुंदर बन सके।

राहतगढ़ की पंचायतों को दी कचरा गाड़ी :

मंत्री श्री राजपूत ने राहतगढ़ जनपद क्षेत्र की पंचायतों को कचरा गाड़ी दी ।
उन्होने क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि कचरा गाड़ी का इस्तेमाल करें और अपने घर को गांव को क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाएं। इस अवसर पर राहतगढ़ जनपद अध्यक्ष मीना राजू आदिवासी अमित राय, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अरविंद सिंह टिंकू राजा, जहीर कुरैशी, ऋषभ ओसवाल, गोविंद बटयावदा, सुरेंद्र रघुवंशी, अनुराग पाठक, विकास ओसवाल, डैनी जैन, भगवत शरण श्रीराम देवलिया, सेतान सिंग, सहित समस्त जनपद सदस्य एवं जनप्रतिनिधि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles