MP IAS promotion : नवनीत कोठारी और पी नरहरि बने प्रमुख सचिव, कुल सात दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों को मिली पदोन्नति, फिलहाल पदस्थापना नहीं बदली

भोपाल। प्रदेश में आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन के अध्यक्षता में आज विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आज संपन्न हुई।  इसमें कुल 54 अधिकारी प्रमुख सचिव (पीएस), सेक्रेटरी और एडिशनल सेक्रेटरी बन गए हैं।
नवनीत मोहन कोठारी और पी नरहरि प्रमुख सचिव पद बन गए हैं। यह दोनों अधिकारी 2001 बैच के आईएएस अधिकारी है।

पदोन्नत अधिकारियों की सूची इस प्रकार है

Exit mobile version