MP: नर्मदापुरम जिपं अध्यक्ष व सदस्यों ने बैठक का वहिष्कार किया, इस्तीफे की चेतावनी, बोले-विकास कार्य नहीं हो रहे, सौंपा ज्ञापन

नर्मदापुरम। जिला पंचायत के सदस्यों और अध्यक्ष ने शुक्रवार को जिला पंचायत सम्मेलन की बैठक का बहिष्कार किया। अधिकारी जिपं हॉल में मीटिंग के लिए बैठे रहे लेकिन सदस्य इसमें शामिल नहीं हुए। बैठक 2.30 बजे से शुरू होने वाली थी लेकिन सदस्य नहीं पहुंचे। अध्यक्ष के कमरे में बैठकर टीएस नहीं होने, वार्डों में विकास कार्य नहीं होने, समय पर एजेंडा नहीं मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही एक मांग पत्र बनाकर कमिश्नर को दिया गया। इसमें कमिश्नर केजी तिवारी से उचित कार्रवाई की मांग की। कमिश्नर ने आवेदन लेकर सदस्यों, अध्यक्ष से बात की और आश्वासन दिया। जिपं अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल ने बताया कि सदस्यों की बात मानी जानी चाहिए। हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है। इसलिए कमिश्नर को समस्या बताई है। सभी सदस्यों ने बताया की शासकीय कार्यक्रमों के आमंत्रण नहीं दिए जाते है। इसी तरह उपाध्यक्ष बुद्धकुंवर बैंकर, अजीत सिंह मंडलोई, दौलतराम पटेल, ज्योति पटेल, योजनगंधा सिंह जूदेव, सीमा कास्त्रै, मधु धुर्वे, डॉ.ज्योत्सना बृजकिशोर पटेल ने अपनी बात रखी।

वार्डों में विकास की राशि नहीं मिलती
जिला पंचायत वार्ड 9 के सदस्य हाकम सिंह गुर्जर ने बताया कि ढाई साल बीत चुके हैं। विकास कार्य वार्डों में नहीं करा पाए हैं। पहले की पंचायत में काम होते थे,लेकिन हमें वार्डों में विकास की राशि नहीं मिलती। टीएस नहीं होती है। अधिकारी व्यस्त रहते हैं मीटिंग में नहीं आते हैं। हम सभी 15 सदस्य एक हैं। अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। हमें समय पर एजेंडा नहीं मिलता है। कई सदस्यों ने इस्तीफे की चेतावनी दी।

कलेक्टर वीसी में एडीएम को सौपना पड़ा ज्ञापन
नर्मदा पुरम जिले के अधिकारियों की मनमानी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत की बैठक के बहिष्कार के बाद कमिश्नर को ज्ञापन देने के बाद जब जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य गण नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीणा से मिलने गए तो उन्होंने कहलवाया कि वीसी में है मजबूरन एडीएम डीके सिंह को ज्ञापन सौपना पड़ा।

img 20241221 1347206613912006818528688

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles