MP: सिंग्रामपुर में मोहन कैबिनेट का फैसला, जैन आयोग का गठन होगा, श्री अन्न योजना में मिलेंगे 3900 रुपए

भोपाल। दमोह जिले के सिंग्रामपुर में मोहन कैबिनेट ने जैन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया, मध्यप्रदेश में इस बार दशहरा रानी दुर्गावती के नाम मनाया जाएगा। वहीं, लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे मंत्रिमंडल और सीनियर अफसरों के साथ सिंग्रामपुर में हैं। यहां कैबिनेट की बैठक के साथ सभी मंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

दरअसल, राज्य शासन ने मातृ शक्ति को सम्मान देते हुए स्वतंत्रता संग्राम, सुशासन, साहस जैसे क्षेत्रों में राष्ट्र के लिए योगदान देने वाली वीरांगनाओं, शासिकाओं की स्मृति में ये पहल की है। इसी के तहत आज वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर सरकार ने उनकी प्राचीन राजधानी सिंग्रामपुर में ओपन-एयर (खुला क्षेत्र) कैबिनेट मीटिंग की है।

कैबिनेट की ये बैठक रानी दुर्गावती के सुशासन, उनकी कार्यकुशलता और महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रेरित है। इस बैठक का डिजाइन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करता है। जिसमें एक किलानुमा प्रवेश द्वार और शिव मंदिर भी शामिल हैं।

जबलपुर मदन महल पहाड़ी पर संग्रहालय बनेगा
रानी दुर्गावती संग्रहालय मदन महल पहाड़ी के चारों तरफ विकास कर डेवलप किया जाएगा। इसके लिए एक समिति बनाई है। इसमें चार मंत्रियों को शामिल किया गया है। इसमें थिएटर और ओपन थिएटर भी होगा।

शासकीय और स्वशासी महाविद्यालय को एक किया
नर्सिंग कॉलेज में दो श्रेणियां थीं- लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग। पहले एमपी सरकार ने चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक ही मंत्रालय बना दिया था। अब फिर से शासकीय और स्वशासी महाविद्यालय को एक ही यानी शासकीय महाविद्यालय कर दिया गया है।

रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना में 3900 रुपए मिलेंगे
रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना प्रति हेक्टेयर 3900 रुपए किसान को दी जाएगी। इसका लक्ष्य एक लाख हेक्टेयर का है। कोदो-कुटकी और रागी जैसी चीजों का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है।

तीन योजनाओं में हितग्राहियों के खातों में डाले रुपए
मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया, आज हम तीन योजनाओं में पैसा डाल रहे हैं। लाड़ली बहना 1574 करोड़, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 332 करोड़, पीएम उज्ज्वला योजना और गैर पीएम उज्ज्वला योजना के लिए 28 करोड़ रुपए आज सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर कर रहे हैं।

भोपाल में 16-17 अक्टूबर को होगा माइनिंग कॉन्क्लेव
मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया, हैदराबाद में 16 अक्टूबर को रोड शो होगा, भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव 16-17 और रीवा में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी।

Exit mobile version