भोपाल। मुख्य सचिव बनने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग जैन अब प्रशासनिक कसावट की तैयारी में जुट गए हैं। मंत्रालय स्तर पर भले ही बड़ा फेरबदल न हो, लेकिन कुछ विभागों के मुखिया बदले जा सकते हैं। वहीं कोई एक दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ बदले जाने हैं। तबादलों से प्रतिबंध तो अब हटते दिख नहीं रहा, सो सीधे सीएम समन्वय के माध्यम से सूचियां जारी करने की कवायद चल रही है।
प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने जैसे ही पदभार संभाला है ठीक उसके बाद से ही प्रदेश के गलियारों में प्रशासनिक फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जैन के रिव्यू के बाद प्रदेशभर में दर्जनभर कलेक्टरों की कुर्सी डगमगा गई है, खासकर विंध्य क्षेत्र के तीन से चार जिलों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, जहां बड़े बदलाव की तैयारी है।
खास बात यह है कि सरकार सुस्त और नाकारा अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले कुछ अधिकारी भी रडार पर आ सकते हैं। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, उद्योग, पंचायत, ट्राइबल, महिला एवं बाल विकास विभाग और खनिज विभागों में फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं, जो प्रदेश की राजनीति में नई उठापटक का कारण बन सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, यह सिर्फ कलेक्टरों तक सीमित नहीं है- कई विभागों के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और बड़े अधिकारी भी इस प्रशासनिक बवंडर में फंस सकते हैं। सुस्त अधिकारियों को किनारे लगाने की तैयारी हो रही है, जिससे साफ है कि सरकार तेजी से निर्णय लेना चाहती है।
अब देखना यह है कि कौन से अधिकारी अपनी कुर्सी बचा पाते हैं और कौन फेरबदल की इस लहर में बह जाते हैं।