MP: MCU लोकपाल की पोस्ट से मचा बवाल, लिखा- हिंदू के हाथों कांग्रेस मिटेगी…थाने पहुंचा मामला, पर रिपोर्ट दर्ज नहीं

भोपाल। क्या एक विश्वविद्यालय का अधिकारी किसी राजनीतिक दल के खिलाफ अनर्गल बयान या पोस्ट लिख सकता है..? कायदे से तो ये आचार संहिता के खिलाफ है। लेकिन माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में ऐसा हुआ है और अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है। विवि के लोकपाल ओमप्रकाश सुनरया ने कांग्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की है और इसे लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने रातीबड़ थाने में शिकायक दर्ज कराई है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने की जानकारी मिली है।

दरअसल, लोकपाल ओमप्रकाश सुनराया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोकसभा प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी पर अनर्गल पोस्ट की है। जिसके चलते एनएसयूआई ने उनके खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। एनएसयूआई की ओर से रातीबड़ थाने में शिकायत पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

एमसीयू के एनएसयूआई प्रभारी तनय शर्मा ने कहा कि मामले की जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोकपाल को नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से माफी मांगनी चाहिए। आगे शर्मा ने स्पष्ट किया कि वह लोकतांत्रिक व्यवस्था और सभी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर कोई सार्वजनिक पद पर रहते हुए इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करता है, तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

img 20250120 2250483904621516796990886

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles