MP: एमडी ड्रग्स में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 ड्रम केमिकल बरामद, आरोपी अमित का परिवार गायब हुआ, एनसीबी करेगी जांच

भोपाल। गुजरात एटीएस की कार्रवाई के बाद भोपाल पुलिस भी सक्रिय हो गई है। एमडी ड्रग्स पर कटारा पुलिस ने रापङिय़ा गांव में कार्रवाई की है। ड्रग्स मैन्यूफैक्चरर अमित चतुर्वेदी की गोदाम पकड़ी गई है, जहां से 20 ड्रम केमिकल जब्त किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक करोड़ों रुपए से ज्यादा की कीमत का रॉ मैटेरियल गोदाम से मिला है। पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र मौके पर मौजूद रहे और उनकी मौजूदगी में गोदाम को सील किया गया। मौके से पुलिस को 50 बॉक्स, 200 लीटर की 8 ब्लू टंकियां और 20 लोहे के ड्रम मिले है।
एनसीबी करेगी 1814 करोड़ रुपए के एमडी ड्रग्स मामले की जांच
बगरोदा इंडस्ट्रियल एरिया की बंद फैक्ट्री में पकड़े गए 1814 करोड़ के मेफेड्रोन (एमडी) मामले की जांच अब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली करेगा। एनसीबी सोमवार को मंदसौर निवासी आरोपी हरीश आंजना को दिल्ली ले गई। इससे पहले रविवार को नासिक निवासी सान्याल बाने, भोपाल निवासी अमित चतुर्वेदी को ले गई थी। अमित ने कटारा हिल्स में किराए पर फ्लैट लिया था। यहां सिर्फ सप्लायर से डील होती थी। पुलिस ने मालिक साध्वी श्रीवास्तव पर केस दर्ज किया है।
अमित का परिवार लापता
छापे के बाद से अमित का परिवार लापता है। जहां परिवार रहता था, उस फ्लैट पर ताला है। पत्नी निजी स्कूल में टीचर है। पत्नी व दोनों बच्चों के मोबाइल फोन बंद हैं। भेल के रिटायर्ड मैनेजर एसके सिंह गिरफ्तार। उसने 60 हजार रु. महीने पर फैक्ट्री किराए पर दी थी। माना जा रहा है कि उसे यहां ड्रग्स बनने की जानकारी थी। फर्नीचर के नाम पर ड्रग्स फैक्ट्री चल रही थी। एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक विशाल सिंह चौहान के मुताबिक, अब इसकी लीज निरस्त होगी।
रिटा.एसआई का बेटा है अमित, मेंटेनेंस के 60 हजार बकाया
मामले में गिरफ्तार द्वारकापुरी कॉलोनी निवासी अमित के पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। उनका निधन हो चुका है। रविवार को उसकी फैक्ट्री में छापे की खबर मिली तो उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर कहीं चली गई। पत्नी प्राइवेट स्कूल में टीचर है। रहवासियों ने बताया कि अमित का परिवार यहां 1990 से यहां पर रह रहा है। अमित नशे का आदी है। परिवार कई साल से कॉलोनी का मेंटेनेंस भी नहीं दे रहा है। उन पर करीब 60 हजार रुपए से बकाया है। सोमवार को कमला नगर पुलिस अमित के घर पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा मिला।
लीज निरस्त करने का नोटिस

img 20241008 1517435222328123431825264
MP: एमडी ड्रग्स में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 ड्रम केमिकल बरामद, आरोपी अमित का परिवार गायब हुआ, एनसीबी करेगी जांच 4

एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक विशाल सिंह चौहान के मुताबिक मैसर्स वास्तुकार फर्म के नाम से जयदीप सिंह के नाम पर औद्योगिक प्लॉट की लीज है। लीज निरस्त करने के लिए सोमवार को नोटिस भेज दिया है। इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ बगरोदा के अध्यक्ष नवदीप व्यास ने बताया कि एसोसिएशन क्षेत्र की फैक्ट्रियों का वेरिफिकेशन करेगी।
युवा मोर्चा पदाधिकारी रहा है हरीश
मंदसौर का ड्रग सप्लायर हरीश आंजना यहां भाजयुमो का मंडल पदाधिकारी रहा था। साल 2019 से 2022 तक आंजना पर कुल 4 केस दर्ज हुए, जिसमें से 2 मादक पदार्थ की तस्करी के हैं। करीब ढाई साल पहले एनडीपीएस का दूसरा केस में पकड़ाने पर भाजपा ने उसे पार्टी से बाहर कर दिया, लेकिन 2023 विस चुनाव में हरीश ने में जगदीश देवड़ा के लिए प्रचार किया। डिप्टी सीएम बने तो देवड़ा को गुलदस्ता देने भोपाल तक गया। साल 2018 से 2020 मार्च के पहले तक जब कमलनाथ सरकार थी तो वह कांग्रेस नेताओं के साथ हो लिया। सरकार कोई भी रही उसके काम करवा लेता था। सुवासरा में 2020 उपचुनाव व 2023 में कांग्रेस से विस चुनाव लड़े राकेश पाटीदार के सगे साले प्रेमसुख पाटीदार से उसका खासा संपर्क रहा।

img 20241008 1518046205536218308646411
MP: एमडी ड्रग्स में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 ड्रम केमिकल बरामद, आरोपी अमित का परिवार गायब हुआ, एनसीबी करेगी जांच 5

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles