MP महाकुम्भ जाम : मैहर कलेक्टर के आदेश को जेब में रखकर घर में आराम फरमाते रहे ‘साहब’, नोटिस जारी

मैहर। महाकुंभ के दौरान रीवा, सतना, कटनी में 3 दिन तक भीषण जाम लगा रहा. व्यवस्था बनाने में अफसर दिन-रात जुटे रहे. लेकिन कुछ ऐसे अफसर भी हैं, जो ड्यूटी लगने के बाद भी घर पर ही पड़े रहे. मैहर जिले में जबलपुर-कटनी की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को में रोका जा रहा था. श्रद्धालुओं की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने जारी किए. मैहर जिले के महिला बाल विकास अधिकारी की भी व्यवस्था बनाने में ड्यूटी लगाई गई. दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को मैहर जिले के सीमा क्षेत्र में रोका गया।

इन श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाने के लिए जिले के आला अधिकारियों की ड्यूटी कलेक्टर द्वारा लगाई गई. महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बंगारे की ड्यूटी भी व्यवस्था को लेकर लगाई गई. कलेक्टर के आदेश के बाद भी महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बंगारे ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंचे. आदेश की अवहेलना करने पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है. जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

इस मामले में मैहर के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंहका कहना है “महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी, जिसमें महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बंगारे को भी लगाया गया था, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे. आदेश की अवहेलना पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है.”

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles