MP: लोकायुक्त की कार्रवाईः पत्नी के साथ 10 हजार रिश्वत लेते बैंक मैनेजर पकड़ाया, महिला कैंटीन संचालक से मांगी थी घूस

बड़वानी। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने कैंटीन बिल भुगतान के बदले बैंक मैनेजर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार बड़वानी में स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कैंटीन चलाने वाली पिंकी पवार ने बैंक मैनेजर के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी। बैंक मैंनेजर खाने के बिलों को पास करने के बदले 48 हजार रुपये का कमीशन मांग रहा था। आरोपी सौजन्य जोशी निदेशक (मूल पद बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक स्केल स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) बड़वानी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। मां वैष्णवी स्व सहायता समूह की संचालिका पिंकी पवार प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को सुबह का नाश्ता दोपहर एवं शाम को भोजन देती है। शिकायत सही पाई जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। आवेदिका द्वारा जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक भोजन की राशि भुगतान के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक सौजन्य जोशी उसकी पत्नी जागृति जोशी को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेस किया गया। जानकारी दिनेश चंद्र पटेल डीएसपी लोकायुक्त ने दी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles