भोपाल। आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में लंबे समय से पदस्थ डीएसपी, निरीक्षक और आरक्षकों को हटाकर नई पोस्टिंग की गई है। लोकायुक्त संगठन में पदस्थ 4 डीएसपी, 6 निरीक्षक और 24 आरक्षकों को तीन दिन पहले हटाया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने रविवार को लोकायुक्त संगठन में 6 इंस्पेक्टर्स की पदस्थापना की है। इसके साथ ही 28 पुलिसकर्मियों को भी लोकायुक्त संगठन में नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
ये तीन निरीक्षक ईओडब्ल्यू में पदस्थ
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में तीन पुलिस निरीक्षकों को ईओडब्ल्यू में नियुक्त किया गया है। इनमें संजय शुक्ला, योगेंद्र सिसोदिया और पंकज द्विवेदी शामिल हैं। ये सभी जीआरपी इंदौर और इंदौर पुलिस बल में तैनात थे।
इन उप पुलिस अधीक्षकों को हटाया था लोकायुक्त से
जिन उप पुलिस अधीक्षकों को लोकायुक्त संगठन से पुलिस मुख्यालय भेजा गया, उनमें प्रवीण नारायण बघेल (इंदौर), बसंत श्रीवास्तव (उज्जैन), राजेश खेड़े (रीवा) और प्रमेंद्र कुमार सिंह (रीवा) शामिल हैं।
तीन दिन पहले हटाए गए निरीक्षक
लोकायुक्त संगठन से जिन निरीक्षकों को तीन दिन पहले पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर किया गया था, उनमें शामिल हैं-
मयूरी गौर (भोपाल)
नीलम पटवा (भोपाल)
भूपेंद्र कुमार दीवान (जबलपुर)
राजेश ओहरिया (इंदौर)
अराधना डेविस (ग्वालियर)
जियाउल हक (रीवा)