MP: इंदौर नगर निगम के पूर्व अपर आयुक्त आईएएस सिद्धार्थ जैन समेत कई अधिकारियों को लोकायुक्त का नोटिस

इंदौर। नगर निगम के पूर्व अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन समेत कई अधिकारियों को लोकायुक्त ने नोटिस जारी किया है, जिसमें आज यानी 10 अक्टूबर को पेश होने को कहा है। मामला आईडीए की एक बिल्डिंग का है। पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने लोकायुक्त को इस मामले में शिकायत की थी।

शिकायत में बताया गया है कि नगर निगम ने आवासीय उपयोग के भूखंड पर आवासीय-सह-वाणिज्यिक अनुमति देकर पूरे भवन को वाणिज्यिक बना दिया। निर्माण के दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने कई शिकायतों की अनदेखी की, जिससे आवासीय अनुमति का दुरुपयोग हुआ। लोकायुक्त पुलिस ने सभी संबंधित अधिकारियों को 10 अक्टूबर को उपस्थित होने का निर्देश दिया है, ताकि मामले की सुनवाई की जा सके।

आरोप-आवासीय भूमि पर वाणिज्यिक निर्माण किया गया, जो कि नियमों का उल्लंघन है, निर्माण के दौरान नागरिकों की कई शिकायतें की गईं, जिन्हें अधिकारियों ने नजरअंदाज किया, निगम के कर्मचारी सूचना के अधिकार के तहत आवेदक को जानकारी देने में असफल रहे, जिसके कारण पारदर्शिता में कमी आई।


इनके नाम शामिल – विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इंदौर संभाग द्वारा नगर निगम के तत्कालीन अपर आयुक्त आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ जैन, भवन अधिकारी सुनील जादौन, भवन निरीक्षक जोन 13 विशाल राठौर, आर्किटेक्ट राहुल शाक्य सहित पूर्व भवन अधिकारियों और जिम्मेदार अधिकारियों तथा भवन स्वामी मीरा मेंघानी, लोकचंद मेंघानी, ज्योति मेंघानी, राजकुमार मेंघानी व अन्य के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है।

img 20241010 1618311984626519739686692
MP: इंदौर नगर निगम के पूर्व अपर आयुक्त आईएएस सिद्धार्थ जैन समेत कई अधिकारियों को लोकायुक्त का नोटिस 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles