MP Katni: 40 फिट चौड़े नाले का अस्तित्व खत्म, गड्ढे भर और बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू किया, प्रशासन नींद में…

कटनी। जिले के झिंझरी स्थित टाटा मोटर के लगे हुए रस्ते से होते हुए अंत में 40 फिट नाले के पास नाले का स्वरूप खत्म कर एक व्यक्ति मनोज कुमार पंजवानी द्वारा बिना सीमांकन कराए बॉडी वॉल का निर्माण कार्य कराया जा है। जो कि पहले ही नाले को खत्म करने के मामले में इलाके के पटवारी द्वारा कारवाई करते हुए स्टे भी लगा दिया गया है, जिसके बाद भी पूंजीपति द्वारा लगातार नाले को खुर्द-बुर्द करते हुए करते हुए बाउंड्री निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं।

इस पूरे मामले में आर आई सुभाष गर्ग का नाम सामने आने आया तो उनका कहना था कि झिंझरी इलाका उनका नहीं है और न ही उन्हें इस मामले की कोई जानकारी है। साथ ही सुभाष गर्ग ने यह भी कहा कि वे तो लम्बे समय से झिंझरी गए ही नहीं है। इलाके के पटवारी अमित कनकने का कहना है कि यह जमीन मनोज कुमार पांचवानी की है, जब इन्हें यह सूचना मिली ही इस जमीन में 40 चौड़ा नाला है, जिसे भूस्वामी द्वारा पाटते हुए जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है तो वह मौके पर पहुंच बाउंड्री वॉल निर्माण और नाले को पाटने के मामले को लेकर स्टे लगा दिया गया है ।  उन्हें यह बताया गया कि स्टे के बाद भी भू स्वामी द्वारा स्टे के बाद भी बाउंड्री बाल निर्माण का कार्य लगातार जारी है तो उनका यह कहना था कि यदि ऐसा हो रहा है तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंच पंचनामा की कार्यवाही करते हुए काम बंद  कराने की कार्यवाही जरूर करेंगे। लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है।

img 20241024 1707071576503186006006101
MP Katni: 40 फिट चौड़े नाले का अस्तित्व खत्म, गड्ढे भर और बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू किया, प्रशासन नींद में... 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles