MP: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा – बहनों के साथ छेड़छाड़ होती है, वे बाहर बाजार में घूम नहीं सकतीं, पुलिस को दिया तीन दिन का समय

इंदौर। बहनों के साथ छेड़छाड़ होती है। माता-बहनें घर से निकलकर बाहर बाजार में घूम नहीं सकतीं। नशा करने और नशा बेचने वाले लोग उनको बचाने की जरूरत नहीं। मैं तीन दिन का समय दे रहा हूं। नशे से जुड़े जितने लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें, वरना हम सख्त कार्रवाई करेंगे। चेतावनी भरे लहजे में यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही।

वह शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। स्थानीय महिलाओं ने उनका घेराव किया और क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार की शिकायत की। महिलाओं का कहना था कि क्षेत्र में नशे का कारोबार इतना जोर पकड़ रहा है कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। घर से निकलने और बाजार जाने से भी डर लगता है।

इसके बाद विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि नशा करने वाले, नशे बेचने वाले किसी को बचाने की जरूरत नहीं है। मंच पर बैठा कोई व्यक्ति भी इस अवैध धंधे में शामिल पाया जाता है, तो उसकी सिफारिश भी न मानी जाए। तिरुपति बालाजी के प्रसाद को लेकर बोले, पता नहीं कितनी बार चर्बी खाई होगी

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि यह बहुत दुखद है। जब मैंने यह खबर देखी तो भोजन नहीं कर पाया, क्योंकि मैंने कई बार वहां का प्रसाद खाया है। पता नहीं, मैंने कौन सी चीज खाई है। मन में एक ग्लानि है और गुस्सा भी है। जिन लोगों ने ऐसा काम किया है, उन्हें मृत्युदंड दिया जाना चाहिए।

Exit mobile version