भोपाल। भोपाल प्रेस क्लब के तत्वावधान में आज पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दस पत्रकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजीविका कम होने के बावजूद जो लोग पत्रकारिता क्षेत्र चुन कर आप लोग लोकतंत्र की रक्षा का काम कर रहे हैं ये बहुत बड़ी बात है। समाजसेवा एवं लोकतंत्र के लिए आप ये क्षेत्र चुनते हैं, आप बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित, संजीव आचार्य और अजय बोकिल मौजूद रहे। यहां वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गुप्ता, नासिर हुसैन, अनूप दुबौलिया, प्रवीण कुमार, अनूप सक्सेना, पंकज शुक्ला, वीरेंद्र विश्वकर्मा, सचिन नाथ खींची, परवेज मोहम्मद का सम्मान किया गया। भोपाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने सम्मान समारोह एवम क्लब की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण पटेल, सतीश सक्सेना, अलीम बज्मी, ओपी श्रीवास्तव, ब्रजेंद्र तिवारी, प्रकाश सक्सेना, गोपी बलवानी, संजय सोनी, मोहम्मद परवेज, अलंकृत दुबे, विनीत अग्रवाल, हाजी माजिद, जगत बहादुर सिंह, ब्रिजेंद्र सक्सेना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विवान तिवारी ने किया।