MP: पूर्व CS बैंस ने पहले राजेश शर्मा को जमीन की अनुमति दिलाई, फिर खुद खरीदी..?
भोपाल। पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने अपने और परिवार के नाम से कुणाल बिल्डर से सेवनिया गौड में जमीन खरीदी है। ये इलाका भोपाल के ग्रीन बेल्ट इलाके में आता है। यहां कुणाल बिल्डर और राजेश शर्मा के जॉइंट वेंचर का सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट चल रहा है। पूर्व सीएस ने पद पर रहते हुए लो डेनसिटी के इस एरिया में ग्रीन बेल्ट के नियमों में छूट देकर निर्माण की परमिशन दिलाई। और ये खबर बैंस के मुख्य सचिव रहते विश्लेषण ने चलाई थी, लेकिन बैंस, तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के इतने विश्वस्त थे कि चौहान ने इस मामलेbको गंभीरता से नहीं लिया। उनके एक और विश्वसनीय अफसर एसके मिश्रा ने भी इसी इलाके में बंगला बनाया है, जहां आम लोगों को अनुमति नहीं मिलती।
सेवनिया गौड में इकबाल सिंह बैंस की जमीन है। वहां बिल्डर्स को पिछले दस सालों से भोपाल झील का ग्रीन बेल्ट और लो डेनसिटी एरिया होने के चलते निर्माण की अनुमतियां नहीं मिल रहीं थीं। लेकिन, 18 अक्टूबर 2021 को जैसे ही कुणाल बिल्डर्स के सेंट्रल पार्क इन्फ्रा प्रोजेक्ट और राजेश शर्मा के बीच एग्रीमेंट हुआ। उसके महीने भर में ही एनजीटी, ग्राम पंचायत से लेकर तमाम एनओसी जारी हो गईं। सेवनिया गौड में करीब 31.77 एकड़ जमीन इन बिल्डर्स की है।
मौके पर देखा जाए तो पता चलता है कि जहां पूर्व सीएस और उनके परिवार जनों की जमीन है। वहां झील से 30-40 मीटर पर ही कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। बाकी शहर में झील से 300 मीटर की दूरी पर भी कंस्ट्रक्शन नहीं होता है। सीधी बात है, पूर्व सीएस का जलवा बरकरार है।
ये कागजात विश्लेषण बहुत पहले दे चुका है