Vishleshan

MP: आईपीएस विनीत खन्ना को सशर्त वीआरएस मंजूर

IMG 20240725 184438

Oplus_131072

भोपाल। आईपीएस विनीत खन्ना को वीआरएस देने के मामले में शासन ने हरी झंडी देते हुए, उनका आवेदन स्वीकार कर लिया है। खन्ना को सशर्त वीआरएस दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार विनीत खन्ना, भापुसे (2006) को, भारतीय पुलिस सेवा से दिनांक 30.09.2024 (अपरान्ह) से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति लेने की स्वीकृति इस शर्त के साथ प्रदान करता है कि स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत होने के पश्चात् वे आगामी एक वर्ष तक किसी व्यावसायिक पद को धारित नहीं करेंगें ।

पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक (चयन एवं भर्ती ) IPS विनीत खन्ना ने शासन की नौकरी छोड़ने का फैसला किया है , उन्होंने पिछले महीने की 28 तारीख को यानि 28 जून को गृह विभाग को स्वैच्छिक सेवा निवृति लेने के लिए आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे 30 सितम्बर 2024 से सेवानिवृत्ति  चाहते हैं।

MP: आईपीएस विनीत खन्ना को सशर्त वीआरएस मंजूर 2
Exit mobile version