MP: आईपीएस विनीत खन्ना को सशर्त वीआरएस मंजूर

भोपाल। आईपीएस विनीत खन्ना को वीआरएस देने के मामले में शासन ने हरी झंडी देते हुए, उनका आवेदन स्वीकार कर लिया है। खन्ना को सशर्त वीआरएस दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार विनीत खन्ना, भापुसे (2006) को, भारतीय पुलिस सेवा से दिनांक 30.09.2024 (अपरान्ह) से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति लेने की स्वीकृति इस शर्त के साथ प्रदान करता है कि स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत होने के पश्चात् वे आगामी एक वर्ष तक किसी व्यावसायिक पद को धारित नहीं करेंगें ।

पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक (चयन एवं भर्ती ) IPS विनीत खन्ना ने शासन की नौकरी छोड़ने का फैसला किया है , उन्होंने पिछले महीने की 28 तारीख को यानि 28 जून को गृह विभाग को स्वैच्छिक सेवा निवृति लेने के लिए आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे 30 सितम्बर 2024 से सेवानिवृत्ति  चाहते हैं।

img 20240725 wa00317145521298573185518
MP: आईपीएस विनीत खन्ना को सशर्त वीआरएस मंजूर 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles