MP: देश छोड़कर चली जाएं IAS शैलबाला’- स्वामी अनिलानंद, इस देश की माटी में ही दफन होऊंगी: मार्टिन

गुना। अखिल भारतीय संत समाज के प्रवक्ता महामंडलेश्वर स्वामी अनिलानंद महाराज बुधवार को गुना जिले के अल्प प्रवास पर रहे. गुना में अनिलानंद महाराज ने आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन द्वारा मंदिरों में लाउड स्पीकर को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें देश छोड़कर चले जाने की नसीहत दी है। शैलबाला ने कहा है कि वह इस देश में पैदा हुई हैं, इस देश की माटी में ही दफन होंगी। उन्होंने कहा कि ये लोग देश के संविधान को नहीं मानते।

महामंडलेश्वर स्वामी अनिलानंद के मुताबिक, ” एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, क्योंकि मंदिर और मस्जिदों में कुछ समय के लिए ही लाउड स्पीकर बजाए जाते हैं. अगर इससे शैलबाला को दिक्कत है तो वे देश छोड़कर चलीं जाएं. झांकियों में कुछ दिनों के लिए ही लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है. इसी तरह मस्जिदों में भी कुछ देर के लिए ही धार्मिक सिलसिले में लाउड स्पीकर बजते हैं. मोहन सरकार ने भी अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि मंदिर और मस्जिदों में सीमित ध्वनि के साथ लाउड स्पीकर बजाए जा सकते हैं।

आईएएस अफसर मार्टिन ने एक्स पर लिखा है कि लाउड स्पीकर और डीजे का प्रश्न उठाने पर महा मंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने मुझे देश छोड़ कर चले जाने को कहा है। कुछ और सुधी जन भी मेरे चार लाइन के ट्वीट पर मुझे देश निकाला दे रहे हैं। जब तक कुछ अगंभीर लोग (ट्रोल्स) धमकी दे रहे थे तब तक उत्तर देना आवश्यक नहीं लगा। लेकिन अब महा मंडलेश्वर जैसे विद्वान ने मुझे देश से चले जाने की धमकी दी है तब लगा कि कुछ उत्तर दिया जाए। मार्टिन ने लिखा है कि यद्यपि श्रद्धेय महा मंडलेश्वर ने मेरी “शारीरिक और मानसिक बनावट” पर भी टिप्पणी की है। लेकिन उस पर मुझे कुछ नहीं कहना। इसके लिए उन्होंने वीडियो की लिंक भी एक्स पर अपलोड की है।

MP: देश छोड़कर चली जाएं IAS शैलबाला'- स्वामी अनिलानंद, इस देश की माटी में ही दफन होऊंगी: मार्टिन 6
Exit mobile version