MP IAS Service meet: भोपाल में अफसरों की परिवार संग मस्ती, नाव चलाई…डीजे नाइट में थिरके, खेले गेम्स; कुकिंग कॉम्पीटिशन में लिया भाग

भोपाल। राजधानी में आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन अफसर पत्नी और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती करते दिखे। शनिवार सुबह बोट क्लब पर हुई रेस में उन्होंने परिवार के साथ नाव चलाई। इसके बाद जुंबा डांस करते हुए थिरके भी।

दोपहर में अरेरा क्लब में फुटबॉल, कैरम, फन गेम्स समेत अन्य एक्टिविटी हुई। कई आईएएस अधिकारी अपनी टीम के साथ व्यंजन बनाने की कुकिंग कॉम्पिटिशन में भी शामिल हुई। दो साल बाद हो रही सर्विस मीट को लेकर अफसरों और उनके परिजनों में उत्साह रहा। रात में डीजे नाइट का प्रोग्राम में फैमिली के साथ डांस किया।
रेड, ऑरेंज, ग्रीन और यलो टीम के साथ बोटिंग
शनिवार को सुबह 8.30 बजे से बड़े तालाब के बोट क्लब पर जुटे आईएएस अफसरों और उनके परिजन ने रेड, ऑरेंज, ग्रीन और यलो टीम के साथ बोटिंग की। वहीं दूसरी ओर म्यूजिक के बीच ग्रुप डांस और सिंगिंग का भी लुत्फ उठाया। बोट रेस के बाद फुटबॉल, कुकिंग कॉम्पीटिशन, T-5 क्रिकेट, फन गेम्स, पेंटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूल, कैरम, बिलियर्ड्स, ब्रिज और अंताक्षरी का आयोजन किया गया। ये सभी कार्यक्रम अरेरा क्लब में हुए।

अफसरों ने बिलियर्ड्स में आजमाए हाथ
अरेरा क्लब में जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े, खाद्य आयुक्त सिबी चक्रवर्ती एम. और मदन कुमार समेत अन्य आईएएस अफसरों ने बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस समेत अन्य गेम्स में हिस्सा लिया। आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, एसीएस अनुपम राजन, रिटायर्ड एसीएस मलय श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार रात में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन में फैशन शो में हिस्सा लिया था।

कल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ होगा समापन
रविवार को सर्विस मीट के तहत सुबह साइकिलिंग होगी। इसके बाद अरेरा क्लब में टंग ऑफ वार, क्विज, डंब कराडे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूल, बिलियर्ड्स, ब्रिज का आयोजन किया जाएगा। सर्विस मीट का समापन रविवार को ही प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ होगा। इसमें अलग-अलग कॉम्पिटिशन में शामिल होने वाले रेड, ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।

img 20241221 2349292583612849587979680
img 20241221 234914801809991181181167
img 20241221 2348566677994777026955169
img 20241221 2348435694149891702369952
img 20241221 2348224630268702807348056
img 20241221 2347114318498552899206748
img 20241221 2346574977628765415140106

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles