MP High Court: न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत होंगे मध्‍य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर जज सुरेश कुमार कैत (Suresh Kumar Kait) मध्य प्रदेश हाईकोर्टbके अगले चीफ जस्टिस होंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को उनके नाम की अनुशंसा की है. बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई को भी सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा के जस्टिस जीएस संधावालिया को एमपी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी. उस आदेश को संशोधित करते हुए अब जस्टिस कैत का नाम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए अनुशंसित किया गया है।

दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत एक प्रमुख न्यायाधीश हैं, जिन्होंने अपने न्यायिक करियर के दौरान कई सारे महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की है. उनका कार्यक्षेत्र व्यापक है और उन्होंने कानून के कई क्षेत्रों में योगदान दिया है. कैत का जन्म और प्रारंभिक शिक्षा भारत में ही हुई है. उन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद वकालत शुरू की और अपनी योग्यता और विशेषज्ञता के चलते उन्हें न्यायिक प्रणाली में सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने विभिन्न न्यायिक पदों पर कार्य करते हुए समाज को न्याय दिलाने के लिए काम किया।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles