MP हाई कोर्ट ने प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मरीजों व मौतों को लेकर जताई चिंता, इंदौर-ग्वालियर में सबसे अधिक

जबलपुर । हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश में डेंगू के मरीजों व मौतों की संख्या तेजी से बढ़ने को लेकर चिंता जताई है। इसी के साथ राज्य शासन को एक सप्ताह के भीतर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई चार अक्टूबर को होगी।

गुरुवार को पदभार ग्रहण करने वाले नवागत मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत व न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान जनहित याचिकाकर्ता जबलपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता विजय बजाज की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पक्ष रखा।

डेंगू वायरस के मजबूत वेरिएंट के कारण मौतें बढ़ रहीं
उन्होंने दलील दी कि पूरे प्रदेश में डेंगू की स्थिति खराब होती जा रही है। पूरे प्रदेश में डेंगू फैल रहा है और हर दिन अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं। इस बार डेंगू वायरस के मजबूत वेरिएंट के कारण मौतें बढ़ रही हैं। नगरीय निकायों की लापरवाही के चलते प्रदेश में डेंगू तेजी से फैल रहा है।

नगर निगम व अन्य नगरीय निकायों द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में कहीं भी फागिंग मशीनों का सही उपयोग नहीं हो रहा है। यदि उचित कीटनाशक के साथ फागिंग मशीनों का उपयोग किया जाए और स्वच्छता बनाए रखी जाए तो डेंगू वायरस को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

Exit mobile version