MP: गुजरात, दिल्ली के रिटायर्ड IAS अफसरों को मंडला में ग्रामीणों ने बनाया बंधक, सच्चाई सामने आई तो

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में नर्मदा की परिक्रमा पर निकले 5 अफसरों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. लेकिन जब हकीकत सामने आई तो ग्रामीण अफसोस करने लग गए. मामला जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत ओढारी बसनिया गांव का है.


सर्वेयर समझ लिया
दरअसल 5 अधिकारी नर्मदा की परिक्रमा कर रहे थे. इनमें से एक गुजरात और दूसरे दिल्ली के रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं. वे रास्ता भटककर ओढारी बसनिया गांव पहुंच गए थे. गांव में बसनीय ओढारी बांध का विरोध चल रहा है. इस गांव में ग्रामीणों ने किसी भी सरकारी अधिकारी का आना प्रतिबंधित कर रखा है. इन अधिकारियों को इसकी
जानकारी नहीं थी. वे गांव में पहुंचे और फोटो खींच रहे थे.
ग्रामीणों ने इन अफसरों को फोटो खींचते हुए देख लिया. इन्हें सर्वेयर समझकर बंदी बना लिया।

पुलिस पहुंची मौके पर

सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और अधिकारियों को मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि यह घटना ग्रामीणों की गलतफहमी के कारण हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने अफसोस भी जताया. बता दें कि इस गांव में बसनीय ओढारी बांध को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बांध से उनके गांव को विस्थापित होना पड़ेगा. वे किसी भी तरह का सर्वे नहीं चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अधिकारियों को बंधक बना लिया था।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles