MP: राज्यपाल ने 12 जिला निर्वाचन, 5 आईपीएस अधिकारियों को किया सम्मानित

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज रायसेन, अशोकनगर, झाबुआ, रतलाम, नर्मदापुरम, ग्वालियर, भोपाल, शिवपुरी, भिंड, निवाड़ी, अलीराजपुर, दतिया कलेक्टरों समेत 12 आईएएस और 5 आईपीएस अधिकारियों का सम्मान किया। यह सम्मान लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छा काम करने और मतदाता सूची व मतदाता जागरुकता के कामों के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने में बेस्ट परफार्म करने वाले अफसरों के रूप में मिला है।
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में लोकसभा निर्वाचन 2024 के संचालन में प्रदेश स्तर से कानून व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा अंशुमान सिंह को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज प्रदेश के सभी 65 हजार 14 मतदान केंद्रों पर मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में स्टेट आईकॉन राजीव वर्मा, गोविंद नामदेव, दिव्यंका त्रिपाठी दाहिया, संजना सिंह और देशना जैन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 का संचालन, लोकसभा निर्वाचन-2024 के संचालन में कानून व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी का सम्मान किया गया। साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी और स्वीप गतिविधि में बेहतर कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन से संबंधित निबंध स्पर्धा में विजयी हुए प्रतिभागियों एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता को शपथ दिलाई गई।

Exit mobile version