MP: नई तबादला नीति को लेकर असमंजस में सरकार !

भोपाल। जुलाई से लेकर लगातार तबादलों की नई खबर आ रही है, लेकिन सरकार नई तबादला नीति को लेकर असमंजस में ही उलझी हुई है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने 2024 के लिए नई नीति बनाकर उच्च स्तर पर भेज दी है। यह अक्टूबर मध्य में लागू होना थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हो पा रहा है।

सरकार के सामने अब दो विकल्पों पर उलझन है। पहला विकल्प- नई नीति के तहत तबादलों से 15 दिन के लिए प्रतिबंध हटा दिया जाए। हालांकि इसमें एक मुश्किल आएगी। शैक्षणिक सत्र के बीच में इसे लागू करने पर टीचर, अभिभावक और बच्चे प्रभावित होंगे। वैसे भी त्योहारी सीजन है।
दूसरा विकल्प- सीएम समन्वय से ऐसे तबादले आदेश जारी किए जा सकते हैं, जो बेहद जरूरी हों।
बताया जा रहा है कि नई तबादला नीति के लागू होने पर जल्द फैसला होने की संभावना है। तबादले में सबसे बड़ा कैडर शिक्षा का आता है। सितंबर के पहले पखवाड़े में हुई कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों ने तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 अक्टूबर के आसपास प्रतिबंध हटाने का संकेत दिया।

Exit mobile version