बालाघाट। बालाघाट में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर सोसाइटी प्रबंधक से मारपीट करने का आरोप है। कंकर मुंजारे ने कहा कि पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया। वहीं पत्नी ने भी सरकार के इशारे पर गिरफ्तारी के आरोप लगाए।
दरअसल, 27 दिसंबर को सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मोहगांव धपेरा में किसानों की धान को लेकर मिली शिकायत पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि यहां उन्होंने समिति प्रबंधक हुकुमचंद बसेने से गाली-गलौज और सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये से मारपीट की।
सोसाइटी प्रबंधक की शिकायत के बाद लालबर्रा पलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, साथी सहजलाल उपवंशी, उनके वाहन चालक दीपेश रनगिरे और प्रवीण नगपुरे के खिलाफ केस दर्ज किया था।
कर्मचारियों ने उपार्जन बंद करने की दी थी चेतावनी
मारपीट की इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था। कर्मचारियों ने भी कार्रवाई नहीं होने पर 2 जनवरी से उपार्जन बंद करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद प्रशासन और पुलिस पर मामले में कार्रवाई को लेकर भारी दबाव था।
पूर्व सांसद को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार
रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे एसडीओपी अभिषेक चौधरी के साथ लालबर्रा और कोतवाली थाना प्रभारी, हमराह स्टाफ के साथ पहुंचे। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पूर्व सांसद मुंजारे के समर्थक भी पुलिस से सवाल करते नजर आए।
कांग्रेस विधायक ने पति की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरा
कंकर मुंजारे की विधायक पत्नी अनुभा ने पति की गिरफ्तारी को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दलित युवती से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार नहीं हुआ। लेकिन सरकार के इशारे पर मेरे पति को गिरफ्तार किया, जबकि वह किसानों और गरीबों की मदद के लिए वहां गए थे। मैं इस मामले को बड़े नेताओं के पास लेकर जाऊंगी।