MP: सीएसपी से बोले पूर्व मंत्री – थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा, तीन मर्डर हो गए हैं..

जबलपुर। आप थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा। थाने में आकर सबको सब समझा दूंगा। नहीं तो फिर थाने में घुसकर मारता हूं मैं। मैं आपको आज बता रहा हूं। मेरा फोन नहीं उठाते हैं, क्या तरीका है आपका।’ भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने जबलपुर सीएसपी राजेश राठौर को ऐसे तल्ख अंदाज में फटकार लगाई। सीएसपी कार्रवाई करेंगे और हां सुधार करेंगे कहते रहे। शुक्रवार के इस घटनाक्रम का वीडियो शनिवार को सामने आया है।
दरअसल, घमापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चांदमारी के पास राकेश गोटिया (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शाम को वारदात का विरोध जताने पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के साथ कई लोग थाने पहुंचे। उन्होंने घमापुर थाने का घेराव कर दिया।
सूचना पर सीएसपी राजेश राठौर भी पहुंच गए। सीएसपी पूर्व मंत्री को घटना के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। इस दौरान अंचल सोनकर के तेवर गरम हो गए। उन्होंने सीएसपी को फटकार लगाई। सीएसपी कहते रहे, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।


पूर्व मंत्री वीडियो में क्या-क्या कहते दिख रहे हैं…
पूर्व मंत्री वीडियो में कहते दिख रहे हैं… ‘क्या कर रहे हो। कार्रवाई करेंगे। जब भी कहो, तब कहते हैं कि कार्रवाई करेंगे। ये मर गया, तब कार्रवाई। घमापुर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे हैं। तीन मर्डर हो गए। पुलिस बोल रही है कि कार्रवाई करेंगे। आप थाना सुधारो। नहीं तो हम सुधार देंगे। बता रहे हैं आपको। थाने में फोन करो, तो बोला जाता है कि देखते हैं। मेरा फोन नहीं उठाते हैं, क्या तरीका है आपका। थाने में आकर सबको सब समझा दूंगा। नहीं तो फिर थाने में घुसकर मारता हूं मैं। मै आपको आज बता रहा हूं।’

Exit mobile version