MP: ग्वालियर में दो मैरिज गार्डन में लगी आग, दमकल की टीम काबू पाने में जुटी

Gwalior। ग्वालियर में एजी ऑफिस के पास स्थित मैरिज गार्डन संगम वाटिका में आग लग गई है। आग कितनी भीषण है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूर सड़क से ऊंची लपटें देखी जा रही हैं।

संगम वाटिका में एक परिवार में हल्दी व मेंहदी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देखकर लोग वहां से भागे। अच्छी बात ये रही कि किसी के भी घायल होने या झुलसने की कोई सूचना नहीं है।

इधर, रात 10 बजे आग संगम वाटिका के पास ही रंगमहल गार्डन में भी फैल गई। जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version