MP: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भगवान शिव को कहे अपशब्द: श्योपुर में  पर एफआईआर; बीजेपी ने पुतला फूंका

श्योपुर।  विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे भगवान शिव का नाम लेते हुए अपशब्द कहते सुनाई दे रहे हैं। करीब एक साल पुराना बताया जा रहा ये वीडियो आज शेयर किया गया। कांग्रेस विधायक का वीडियो सामने आने के बाद श्योपुर में विश्व हिंदू परिषद ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

वीडियो में यह कहते दिख रहे जंडेल
वीडियो में विधायक जंडेल नशे में दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं…
शंकर भगवान ने @#$* बचाकर सब धाम के लिए गया है। इनका @#$* नहीं, कोई तेल डाल दिए तो कोई पुशअप डाल दिए। @#$* नहीं डाले अब @#$* ही डाल दिए।
सफाई दी- भोलेनाथ मेरे आराध्य, काट-छांटकर जारी किया वीडियो
मामले पर सफाई देते हुए विधायक बाबू जंडेल ने कहा- वीडियो काट-छांट करके रामनिवास रावत के लोगों ने मुझे बदनाम करने के लिए वायरल किया है। वह वीडियो रक्षाबंधन के टाइम का है। मेरी कलाई पर राखी बंधी हुई है।

भगवान भोलेनाथ को अपशब्द कहने से नाराज विश्व हिंदू परिषद ने श्योपुर में बाबू जंडेल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वीएचपी ने अपनी शिकायत में कहा कि श्योपुर विधायक बाबूलाल मीणा (जंडेल) का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे हिंदुओं के आराध्य देव महादेव के बारे में गलत शब्द उच्चारण कर रहे हैं। वीडियो देखने से धार्मिक भावना आहत हो रही है। इसलिए ऐसे हिंदू विरोधी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

इसके बाद पुलिस ने बाबू जंडेल के खिलाफ धारा 196 (धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाना), धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया गया काम), धारा 302 (किसी धार्मिक प्रतीक या चिह्न का अपमान करना) और धारा 223 (सरकारी आदेश न मानने के कारण किसी को खतरा होना) के तहत केस दर्ज किया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles