MP: पीएमश्री स्कूल में मध्याह्न भोजन की सब्जी में आलू ढूंढते रहे ऊर्जा मंत्री, दाल भी पानी-पानी

ग्वालियर। शहर के स्कूलों में प्रदेश सरकार की मध्याह्न भोजन योजना की कलई गुरुवार को मंत्री के सामने ही खुल गई। उपनगर ग्वालियर में आने वाली डीआरपी लाइन में गुरुवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे।

यहां से निकले तो पास ही पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल को देखा तो अंदर चले गए। यहां स्कूल के बच्चे मध्याह्न भोजन के तहत भोज कर रहे थे, जहां ऊर्जा मंत्री भी सहज रूप से खाना खाने बैठे गए। मंत्रीजी को जब खाना परोसा गया तो वे दंग रह गए।

सोयाबीन-आलू की सब्जी में आलू ही नहीं था और सब्जी इतनी पतली थी कि वे चौंक गए। इसी तरह दाल में पानी देख मंत्री नाराज हो गए। तत्काल जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार को काॅल किया और नाराजगी जताई। मौके पर जांच के लिए मध्याह्न भोजन प्रभारी पहुंच गए। इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बता दें कि मध्याह्न भोजन के लिए ग्वालियर में दो सेंट्रल किचन हैं। एक किचन शिवपुरी लिंक रोड पर है जहां विदिशा की संस्था वर्णिता के पास ठेका है।

दूसरी किचन पुरानी छावनी पर स्थित है जहां सुशीला देवी संस्था के पास ठेका है। पुरानी छावनी किचन से ही डीआरपी लाइन क्षेत्र में भोजन भेजा जाता है।

गुरुवार के मेन्यू में सोयाबीन-आलू की सब्जी, दाल व रोटी दी गई थी, लेकिन क्वालिटी कैसी निकली यह क्षेत्रीय विधायक व मंत्री के सामने आ गया।

Exit mobile version