MP : दारू से चलती है एमपी में मोहन यादव सरकार..? पन्ना तहसीलदार की मीडिया कर्मियों से बातचीत का वीडिओ वायरल

पन्ना। एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने पवित्र स्थलों पर शराब की दुकानों को बंद करवा दिया है. वहीं दूसरी तरफ पन्ना के रैपुरा के तहसीलदार ने शराब को लेकर एक अजीबो गरीब बयान दिया है. दरअसल वह शराब का समर्थन करते हुए नजर आए. उन्होंने मीडिया कर्मियों को बाइट देते समय कहा कि, ”दारू की कमाई से सरकार की खाद्यान्न योजना, बच्चों को छात्रवृत्ति योजना एवं मध्यान भोजन योजना चलती है. यदि दारू नहीं बिकेगी तो यह सभी योजनाएं बंद हो जाएंगी.”

ग्रामीणों ने किया शराब दुकान खोलने का विरोध
पन्ना जिले के रैपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बघवार कला में 1 अप्रैल 2025 से नई आबकारी नीति के अनुसार शराब की दुकान खोलना प्रस्तावित हुआ था. जिसको लेकर ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे थे और दुकान खोलने नहीं दे रहे थे. शासकीय जमीन पर दुकान बनवाने के लिए जगह चिन्हित करने के लिए मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे थे।

screenshot 20250411 1629546334065222298567773
शराब दुकान का विरोध करते ग्रामीण

शराब दुकान का खुलना जरूरी
तहसीलदार चंद्रमणि सोनी ने मीडिया कर्मियों से कहा कि, ”यदि दारू की दुकान नहीं खुलेगी तो शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे गरीबों को खाद्यान्न वितरण, गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति वितरण एवं मध्यान भोजन जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार की बंद हो जाएंगी. इसलिए शासन की नीति के अनुसार शराब की दुकान खुलना जरूरी है और शराब का बिकना भी जरूरी है. क्योंकि जो शराब पिएगा वह कहीं ना कहीं से शराब पी ही लेगा.”

दारू से चलती हैं सरकारी योजनाएं
रैपुरा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और तूल पकड़ता जा रहा है. क्योंकि उन्होंने सीधे मध्य प्रदेश शासन के खिलाफ टिप्पणी की है. जिसमें कहा है कि दारू की बिक्री के कर से शासन की महत्वपूर्ण लाभकारी योजनाएं चल रही हैं.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles