MP: जबलपुर में आठ सौ करोड़ का फ्लाईओवर पूरा बनने से पहले क्षतिग्रस्त, जांच टीम गठित, जबलपुर के चीफ इंजीनियर को हटाया गया
भोपाल । जबलपुर में एक आठ सौ करोड़ का फ्लाईओवर पूरा बनने से पहले उखड़ने लगा है। इसमें भ्रष्टाचार की शिकायतें हुई हैं। इस पर लोक निर्माण विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है। टीम को पंद्रह दिन के अंदर जांच प्रतिवेदन देने को कहा गया है।
इस बीच जबलपुर के प्रभारी मुख्य अभियंता sc वर्मा को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर RL वर्मा अधीक्षण अभियंता को प्रभारी मुख्य अभियंता जबलपुर पदस्थ किया गया है। कुल तीन अधिकारियों की पदस्थापना बदली गई है।
जांच के आदेश की प्रति