MP: पहले भी विवाद हो चुका है निधि सिंह का, अब नगर निगम भोपाल में निंदा प्रस्ताव पारित
भोपाल:l। नगर निगम परिषद ने शुक्रवार को जिस IAS अधिकारी निधि सिंह के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पारित किया, वो पहले भी विवादों में रही हैं। भोपाल नगर निगम का प्रस्ताव बीसीएलएल डायरेक्टर मनोज राठौर के ख़िलाफ़ उनके सार्वजनिक बयान के कारण लाया गया। महापौर मालती राय और नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी समेत सभी पार्षदों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। यह प्रस्ताव अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
भोपाल नगर निगम परिषद में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी आईएएस अधिकारी के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव लाया गया है। यह घटनाक्रम अपर आयुक्त और बीसीएलएल सीईओ निधि सिंह द्वारा बीसीएलएल डायरेक्टर और पार्षद मनोज राठौर के बारे में सार्वजनिक रूप से की गई टिप्पणी के बाद हुआ। परिषद की बैठक में सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि यह प्रस्ताव राज्य सरकार के ज़रिए केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय को भेजा जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि यह प्रस्ताव बैठक के दौरान ही तैयार किया गया और सभी पार्षदों ने उस पर हस्ताक्षर किए।
कौन हैं IAS निधि सिंह
निधि सिंह 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। एमपी कैडर मिलने के बाद, उन्होंने अपने प्रोबेशन पीरियड में राजगढ़ जिले में काम किया। जुलाई 2021 में उन्हें बड़नगर में एसडीएम के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग मिली। पोस्टिंग के एक साल के अंदर ही उनका बीजेपी के एक पूर्व विधायक से विवाद हो गया।