MP: राज्य सूचना आयोग में आयुक्त की नियुक्ति शीघ्र की जाये: पुनीत टंडन
कांग्रेस के सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ ने जिला स्तर पर आयुक्त
की नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपे ज्ञापन  

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और मप्र कांग्रेस विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया की सहमति और कांग्रेस के सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन के आव्हान पर इंदौर में प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर कांग्रेस का सूचना अधिकार प्रकोष्ठ द्वारा राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।  
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन के नेतृत्व में चलाये जा रहे हैं आंदोलन के तहत आज कांग्रेस कमेटी सूचना अधिकार प्रकोष्ठ द्वारा आंदोलन कर जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपे गये। इंदौ में प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, धर्मेंद्र धाकसे के नेतृत्व में प्रदेश में राज्य सूचना आयोग में आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मांग की गई कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2006 की धारा 6 (1) के अंतर्गत आम जन को यह अधिकार दिया गया है कि वह शासकीय कार्यालय में हो रहे हैं कार्यों की जानकारी सूचना के अधिकार के माध्यम से ले सकें, सूचना आयोग में आयुक्त का कार्यकाल 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गया है, किंतु 6 माह बाद भी आज दिनांक तक सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं की गई। वही सूचना के अधिकार में जानकारी लेने के बाद यदि जानकारी नहीं मिलती है तो प्रथम अपील अपीलीय अधिकारी के समक्ष करने के बाद सुनवाई नहीं होने पर ड्यूटी अपील राज्य सूचना आयोग के करनी पड़ती है, परंतु वहां पर आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने के कारण कोई अपील सुनने वाला नहीं है, जिसके कारण राज्य सूचना आयोग भोपाल में 15000 हजार शिकायतों की सुनवाई लंबित है और फायले धूल खा रही हैं। सूचना अधिकार प्रकोष्ठ इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यपाल के नाम प्रभारी अपर कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका चौरसिया को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मुख्य रूप से सुरजीत सिंह चड्ढा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद टंडन, देवेंद्र सिंह यादव, बिट्टू शर्मा, दिलीप कुंडल मितेश रावल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। वहीं उक्त मांग को लेकर कांग्रेस के सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ की जिला इकाईयों सतना, सिवनी, सागर, छतरपुर, सिंगरौली सहित सभी जिलों में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे गये। 

Exit mobile version