MP: राज्य में शीतलहर, स्कूलों का समय बदला गया, नौ बजे के बाद लगेंगी कक्षाएं
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 30 से ज्यादा जिले शीतलहर की चपेट में रहे। सर्द और बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आए। कड़ाके की ठंड के चलते भोपाल और इंदौर में स्कूलों की टाइमिंग एक घंटे बढ़ा दी गई है। स्कूल अब सुबह 9 बजे से लगेंगे।
भोपाल और इंदौर में लगातार तीसरे दिन कोल्ड डे रहा। भोपाल में बुधवार को दिन का पारा 23.4 डिग्री और इंदौर में 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा उज्जैन, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बैतूल, देवास, हरदा, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और उमरिया में भी कोल्ड डे की स्थिति रही। शहडोल, जबलपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, सागर, खंडवा, आगर-मालवा, बड़वानी और धार जिले में भी सर्द हवाएं चली।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भोपाल में 23.4 डिग्री, इंदौर में 24.5 डिग्री, ग्वालियर में 24.2 डिग्री, उज्जैन में 25.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 23.8 डिग्री रहा। सबसे ठंडा बालाघाट का मलाजखंड रहा। यहां पारा 22 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह रीवा-सीधी में 22.4 डिग्री, रायसेन में 22.6 डिग्री, पचमढ़ी में 22.9 डिग्री, नौगांव-बैतूल में 23.5 डिग्री और नरसिंहपुर में 24 डिग्री तापमान रहा।
भोपाल और इंदौर में बदली स्कूलों की टाइमिंग
कड़ाके की ठंड के चलते भोपाल और इंदौर में स्कूलों की टाइमिंग एक घंटा बढ़ा दी गई है। स्कूल अब सुबह 9 बजे से लगेंगे।
भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने बुधवार को जिले के सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए। यह निर्देश सभी सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए भी रहेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद गुरुवार से ही सभी स्कूल नए समय पर लगेंगे।
इंदौर में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। इंदौर के प्रभारी कलेक्टर व निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि जिले में पहली से आठवीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे बाद ही शुरू होंगे। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।