Vishleshan

MP: CM मोहन घर लाए 2 फीट हाइट वाली पुंगनूर गाय का जोड़ा: 50 हजार रुपए प्रति Kg मिलता है इसके दूध का घी

IMG 20240421 155023

Oplus_131072

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुंगनूर गाय की तस्वीरें पोस्ट की। सीएम हाउस की इन तस्वीरों में मुख्यमंत्री गाय का दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम मोहन ने इस गाय को आंध्र प्रदेश से मंगाया है. बता दें भारत में विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी इस गाय (Punganur Cow Breed) की प्रजाति आंध्र प्रदेश में पाई जाति हैं. 2 से 4 फिट हाइट वाली इस गाय के दूध का घी 50 हजार रुपए किलो तक बिकता है।

सीएम ने ट्विटर पर शेयर किया पोस्ट
CM Mohan Yadav ने इस तस्वीर को एक्स पर शेयर कर लिखा- आज निवास पर विशेष प्रजाति की पुंगनूर गाय और नंदी का आंध्र प्रदेश से आगमन हुआ है। गौमाता ‘मीरा’ और नंदी महाराज ‘गोपाल’ जी का हार्दिक स्वागत है।
छोटे पैर और छोटे कद की पुंगनूर नस्ल (Punganur Cow Breed) की गाय विलुप्त होने की कगार पर थी, लेकिन पीएम मोदी की प्रेरणा से अब इस नस्ल की गाय के अब न सिर्फ आंध्र प्रदेश बल्कि देश के अन्य स्थानों पर भी संरक्षण के प्रयास हो रहे हैं।

विशेष प्रजाति की गाय, विलुप्ति की कगार पर

पुंगनूर गाय (Punganur Cow Breed) एक विशेष प्रजाति की गाय है। इसका कद 2 से 4 फिट के बीच में होता है। छोटे कद की ये गाय आंध्र प्रदेश में पाई जाती है। इसकी खासियत का अंदाजा आप ऐसे ही लगा सकते हैं कि इस गाय का घी 50 हजार रुपए किलोग्राम तक मिलता है। इस गाय की शुरूआती कीमत ही 10 लाख रुपए से शुरू होती है। पीएम मोदी भी इस गाय को पालने और इसके संरक्षण के लिए प्रेरित करते आ रहे है।

2019 में की गई 20वीं पशुधन‍ संगणना और‍ एनबीएजीआर के डाटा के अनुसार पुंगनूर गोय की संख्या देश में 13275 है. यह देश में सबसे कम संख्या वाली नस्लों में तीसरे नंबर है. 2020 में इस गाय के संरक्षण के लिए आंध्रा सरकार ने 69 करोड़ का बजट रखा था.वहीं पुंगनूर गाय के दूध के गुण की बात करें तो इसके दूध में 8 प्रतिशत तक फैट पाया जाता है. जबकि अन्य गाय के दूध में केवल 3 से 5 प्रतिशत ही फैट पाया जाता है।

MP: CM मोहन घर लाए 2 फीट हाइट वाली पुंगनूर गाय का जोड़ा: 50 हजार रुपए प्रति Kg मिलता है इसके दूध का घी 2
Exit mobile version