MP उपचुनाव: शिवराज की सीट पर 3 दावेदार, विजयपुर में सिंगल नाम …

भोपाल। आने वाले दिनों में दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होना है। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इसके पहले ही बीजेपी ने दोनों ही सीटों के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया और जीत की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसे लेकर भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई।

शिवराज की सीट पर 3 दावेदार, विजयपुर में सिंगल नाम:विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी चयन में जुटी भाजपा; वीडी बोले-दिल्ली भेजेंगे नाम
भोपाल4 घंटे पहले

मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होना है। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इसके पहले ही बीजेपी ने दोनों ही सीटों के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया और जीत की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसे लेकर भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में रामनिवास रावत के सिंगल नाम का पैनल तैयार हुआ है। वहीं, सीहोर जिले की बुधनी सीट पर पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, रघुनाथ सिंह भाटी और रवि मालवीय के नामों का पैनल तैयार किया गया। प्रदेश चुनाव समिति दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेज रही है। दिल्ली से दोनों सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित होंगे।

इसलिए खाली हुई विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट
बता दें कि श्योपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से श्योपुर सीट खाली हो गई थी। वहीं बुधनी से विधायक रहे शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से बुधनी सीट खाली हुई है।

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा-
विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर आगामी समय में उपचुनाव होने हैं। इस पर समिति ने पूरी चर्चा की है। समिति में जो सुझाव आए हैं उनके आधार पर पैनल बनाकर केन्द्रीय नेतृत्व को आज ही भेज रहे हैं।
वीडी शर्मा ने कहा- भाजपा के संगठन पर्व में सदस्यता अभियान के दूसरे चरण का 15 तारीख को समापन है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए आज और कल का दिन हमारे पास है। उसमें मध्यप्रदेश की भाजपा देश में इतिहास बनाने जा रही है। इसके बाद सक्रिय सदस्यता अभियान होगा। उसके साथ ही सभी बूथों पर सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। फिर संगठन का चुनावी अभियान शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version