MP: नगर परिषद दफ्तर में चली गोली:नौकरी से निकाला तो CMO को मारने पहुंचा था ड्राइवर; 3 फायर किए, हाथापाई में RI घायल

खंडवा।  जिले की हरसूद नगर परिषद के सीएमओ दफ्तर में सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे गोली चल गई। पिस्टल लेकर पहुंचे एक युवक ने सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) के आते ही लगातार तीन राउंड फायर किए। बीच बचाव में एक राजस्व निरीक्षक को चोट आई है। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद कर ली है।

आरोपी का नाम विशाल नामदेव है। विशाल सीएमओ मोनिका पारदी का ड्राइवर था। उसके खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की थी। जिसके बाद सीएमओ ने उसे शोकॉज नोटिस दिया था। इसका जवाब उसने संतोषजनक नहीं दिया तो उसने नौकरी से निकाल दिया गया। इसी बात को लेकर वह सीएमओ से नाराज था।

किसी को गोली नहीं लगी, बीच बचाव में RI घायल

विशाल ने गोली चलानी शुरू की तो आवाज से नगर परिषद दफ्तर में हंगामा मच गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को गोली नहीं लगी। विशाल के टारगेट पर सीएमओ मोनिका पारदी ही थीं। किस्मत से वह बाल-बाल बचीं।

दफ्तर में मौजूद पार्षद इरशाद पठान, अर्जुन राजपूत, राहुल बोरासी और राजस्व निरीक्षक राकेश शर्मा ने बीच बचाव किया। इस दौरान राकेश शर्मा घायल हो गए, जिन्हें हरसूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पिस्टल छोड़कर आरोपी भाग निकला। थाना प्रभारी अमित कोरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीएमओ बोली- टेबल के नीचे झुककर जान बचाई
सीएमओ मोनिका पारदी का कहना है कि उन्होंने टेबल के नीचे झुक कर जान बचाई। आरोपी ने दफ्तर में आते ही शुरुआती दो राउंड उनके ऊपर फायर किए। बीच-बचाव में उसने पिस्तौल राजस्व निरीक्षक राकेश शर्मा के चेहरे पर फेंक कर मार दी, जिससे कि वे घायल हो गए।

आरोपी के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी के मामले थे

सीएमओ मोनिका पारदी के मुताबिक, आरोपी विशाल नामदेव को लेकर कई शिकायतें थी। इनमें वित्तीय अनियमितता और कार्य में लापरवाही को लेकर उसे हटाया गया था। खासकर, वो अवैध रूप से टैंकर बेचने का काम करता था। ड्राइवर रहते हुए डीजल चोरी करता था। नगर परिषद के कर्मचारियों को भी धमकाता था।

एसपी ने कहा- जानलेवा हमले की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

एसपी महेंद्र तरानेकर ने बताया कि नगर पालिका परिषद की सीएमओ पर जानलेवा हमला करने की कोशिश हुई है। घटनास्थल से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी विशाल नामदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version