Vishleshan

MP: भाजपा नेता चला रहा था सट्टे का अड्डा, पुलिस की दबिश, नेता ने अफसरों को धमकाया

IMG 20240523 133351

Oplus_131072

Indore. खजराना थाना क्षेत्र से पुलिस ने सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया के समर्थक सलीम मंसूरी और उसके बेटे को पकड़ा। यह गुर्गा अपने घर में सट्टा खिला रहा था। यहां 24 घंटे अंकों व ताश-पत्तों का सट्टा संचालित किया जा रहा था। डीसीपी को लंबे समय से सूचना मिल रही थी। उन्होंने टीआई को चेतावनी भी दी, फिर भी सट्टे का अड्डा बंद नहीं हुआ।

इस पर डीसीपी ने दो अन्य क्षेत्र के आईपीएस अधिकारियों की दो टीम बनाकर छापामारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वहां से 11 लाख 77 हजार रुपए नकद, 8 मोबाइल, 9 बंडल रोल, एटीएम और क्रेडिट कार्ड जब्त किए। सट्टा पकड़ाने के बाद टीआई पर भी गाज गिर सकती है। क्योंकि, यह छापा दूसरे थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने मारा।

जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा को सूचना मिली थी कि खजराना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टा कराया जा रहा है। सूचना पर डीसीपी ने कार्रवाई की जिम्मेदारी परदेशीपुरा एसीपी नरेन्द्र रावत को दी। उन्होंने विजयनगर एसीपी कृष्ण रामचंदानी, परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी, उपनिरीक्षक कमलसिंह रघुवंशी सहित भारी पुलिस बल के साथ संबंधित घर पर दबिश दी। अचानक पुलिस को देख सटोरिए भागने लगे, लेकिन पुलिस की तत्परता से वे सफल नहीं हो सके।

अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि दबिश अशरफी नगर स्थित तीन मंजिला मकान में दी गई। यह अड्‌डा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े नेता सलीम मंसूरी का है। मंसूरी अपने बेटे आलम के जरिए सट्टे के अड्डे का संचालन करता था। तीनों मंजिलों पर सट्‌टा खेलने के लिए अलग-अलग कमरे मौजूद थे। कुछ समय पहले थाना प्रभारियों की बैठक में डीसीपी ने सट्टे को लेकर थाना प्रभारियों को चेतावनी दी थी। खजराना टीआई ने फिर भी कार्रवाई नहीं की। अब टीआई सहित पूरे थाने के स्टाफ की भूमिका तलाशी जा रही है।

ये आरोपी पकड़े

पुलिस टीम ने खजराना थाना क्षेत्र के स्टार चौराहे के पास स्थित सलीम मंसूरी के घर छापा मारा था। सलीम भाजपा नेता है और अपने आपको विधायक का खास बताता है। यहां से सलीम पिता रसूल मंसूरी निवासी अशरफी नगर, उसका बेटा आलम, रईस पिता मुंशी खान, इरफान पिता सत्तार पटेल निवासी गोया रोड, युसूफ पिता जफर खान, मुनव्वर पिता गुलाम अली निवासी ईशाक कालोनी को गिरफ्तार किया गया।

किसके पास क्या मिला

सटोरियों की चेकिंग करने पर सलीम से 3 लाख 84 हजार 500 रुपए, इरफान से 500, युसूफ से 500, आलम से 3 लाख 5 हजार, रईस से 4 लाख 87 हजार रुपए जब्त किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लंबे समय से सट्टा कर रहे हैं। पुलिस की टीम जब्त कार्रवाई करने पहुंची तो सटोरिये के घर के पास से कुछ युवक कागज के छोटे टुकड़े लेकर निकल रहे थे। इन युवकों से कागज के टुकड़ों को लेकर पूछा तो उन्होंने सट्टा करना स्वीकारा।

मंसूरी खुद को विधायक का खास बताता

आरोपी सलीम मंसूरी खुद को विधायक महेंद्र हार्डिया का करीबी बताता है। उन्ही के नाम का इस्तेमाल कर सट्टे का संचालन कर रहा था। थाने के जवान भी इसलिए इसके अड्डे को देखते तक नहीं थे। बताते हैं नेताओं की आड़ लेकर इसने बड़े पैमाने पर अड्डे का संचालन रातभर के लिए कर लिया था। आरोपियों पर इलाके में अवैध रूप से शराब बिकवाने की भी शिकायत अफसरों तक पहुंची।

पुलिस सेटिंग में लगी रही

सूत्रों ने बताया कि खजराना पुलिस को सट्टा संचालित होने की जानकारी थी, लेकिन सेटिंग के चलते उसने कोई कार्रवाई नहीं की। जब आरोपी पकड़ाए तो उन्हें छुड़ाने कई भाजपा नेता पहुंचे। मामला तेजी से वायरल हो गया था, इसलिए पुलिस पर दबाव काम नहीं आया। सट्टे के अड्डे की जानकारी खजराना टीआई सुजीत श्रीवास्तव को होने के बावजूद उन्होंने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। यही कारण रहा कि वरिष्ठ अधिकारी ने कार्रवाई के लिए दूसरे थाने के एसीपी को जिम्मेदारी सौंपी।

Exit mobile version